Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, जानें किसके इशारे पर करते थे तमंचों की सप्लाई?
UP Crime News: बुलंदशहर की छतारी पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार बरामद किये गये हैं.

Bulandshahr Latest News: यूपी के बुलंदशहर की छतारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियारों के दो सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार सप्लाई किए जाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तमंचा सप्लायर ऑर्डर पर तमंचे की डिलीवरी किया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से 14 देसी तमंचे, 07 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों सप्लायर बाइक से अतरौली क्षेत्र में इन हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे.
जानें किसके इशारों पर करते थे हथियारों की सप्लाई?
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए डेविड कुमार और राकेश अंतर्जनपदीय हथियार सप्लायर हैं, जबकि उनसे पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों लोग अजीत सिंह और उसके पुत्र अभिषेक द्वारा बनाए गए तमंचों को आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि पहले अजीत व उसका पुत्र खुद तमंचे तैयार करके क्षेत्र में सप्लाई कर देते थे लेकिन वर्ष 2021 में अलीगढ़ की खैर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किए जाने के बाद से अजीत और अभिषेक इन लोगों को तमंचे व कारतूस देकर उसे क्षेत्र में सप्लाई करा रहे थे.
मुख्य आरोपियों के तलाश में पुलिस
फिलहाल पुलिस ने हथियारों के दोनों सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि पुलिस अब गिरोह के सरगना बाप-बेटे की तलाश में जुटी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन तमंचों को बनाने वाला अजीत सिंह नाम का व्यक्ति और उसका बेटा अभिषेक है, और 2021 में ये व्यक्ति अवैध शस्त्र फैक्ट्री में जेल भी जा चुका है और उसी ने इन सबको ये तमंचे दिए थे, इन लोगों का काम था कि जिन लोगों ने तमंचों का ऑर्डर किया था उन लोगों तक सप्लाई करना.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया, वहीं इस शस्त्रों को बनाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है. इस कार्य में होम डिलीवरी करने वालों की जानकारी भी मिली है वो अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं इस संबंध में अलीगढ़ जनपद पुलिस को सूचना दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























