बृजभूषण शरण सिंह के बेटों के इस कदम से अटकलें लगनी शुरू! यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा
UP Politics :बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के कद्दावरनेताओं में से एक हैं और पूर्व में रेसलिंगफेडरेशनऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं.उनके बेटों की सीएम से मुलाकात नेयूपी की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है.

यूपी में कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटों करण भूषण सिंह और प्रतीक भूषण सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. करण भूषण वर्तमान में कैसरगंज से बीजेपी सांसद हैं, जबकि प्रतीक भूषण गोंडा से विधायक हैं. पिछले दिनों बृजभूषण शरण सिंह की भी सीएम योगी से मुलाकत हुई थी. अब इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक करण और प्रतीक ने सीएम योगी से क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं, और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह मुलाकात औपचारिक थी, लेकिन बृजभूषण परिवार की सक्रियता और प्रभाव को देखते हुए इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सियासी अटकलों का दौर
बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और पूर्व में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बेटों की सीएम योगी से मुलाकात ने यूपी की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बृजभूषण परिवार की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश हो सकती है. वहीं कुछ का कहना है कि करण और प्रतीक को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
बृजभूषण शरण सिंह का पूर्वांचल की राजनीति में गहरा प्रभाव है. उनके बड़े बेटे करण ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कैसरगंज से जीत हासिल की, जबकि छोटे बेटे प्रतीक गोंडा से विधायक हैं. बृजभूषण के परिवार का यह सियासी दबदबा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है खासकर पूर्वांचल में.
मुलाकात की टाइमिंग
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब यूपी में बीजेपी संगठनात्मक स्तर पर बदलाव और 2027 के चुनाव की तैयारियों में जुटी है. हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यूपी का दौरा किया था. ऐसे में बृजभूषण परिवार की यह मुलाकात सियासी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























