भूमि पेढनेकर के पिता 18 साल की उम्र में छोड़ गए थे साथ, शुरुआती के दो साल बहुत ही बुरे गुजरे थे
भूमि पेढनेकर जब 18 साल की थी तो कैंसर की वजह से पिता को खो चुकीं थी और उसके बाद उन्होंने काफी बुरा दौर देखा।

भूमि पेढनेकर अपनी एक्टिंग से जानी जाती हैं। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वो बहुत स्ट्रॉग वुमेन भी हैं। भूमि अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। वीडियो में भूमि अपनी छोटी बहन के साथ नजर आई और भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।

उनके पिता का निधन कैंसर से हुआ था। भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'

भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























