फिल्मों में आने से पहले Sunil Dutt के घर पर 1500 रुपये की नौकरी करते थे Shakti Kapoor, इस हादसे ने बदल कर रख दी पूरी जिंदगी
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर को जितना उनके खलनायक अवतार के लिए जाना-जाता हैं उतना ही लोगों को उनका कॉमेडी अंदाज पसंद आता है। लेकिन शक्ति कपूर की अपार सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ टॉप एक्टर्स का भी बहुत बड़ा हाथ है

बॉलीवुड फिल्मों में जितनी अहम भूमिका हीरो की होती है उतनी ही फिल्म के खलनायकों की होती है। हमारी फिल्में विलेन के बिना अधूरी होती है। वहीं 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले ऐसे ही एक विलेन हैं जिनका नाम है शक्ति कपूर। 90 के दशक में लगभग हर फिल्म में लड़कियों को परेशान करने वाले शक्ति कपूर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। 67 साल के हो चुके शक्ति कपूर अपने नेगेटिव किरदारों के साथ-साथ अपनी कॉमेडी के लिए भी जाने-जाते हैं।
अपने 39 साल के लंबे करियर में शक्ति कपूर ने लगभग 700 फिल्मों में काम किया है। शक्ति को फिल्म 'कुर्बानी' से बॉलीवुड में पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने हर बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम किया। उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो थी ही साथ ही कुछ लोगों का आशीर्वाद भी था। जिनमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त, विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
Filmfare Glamour and Style Awards 2019 में दिखा बॉलीवुड हसीनाओं का जलवाशक्ति कपूर के एक्टर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि शक्ति कपूर 2 बार अपना नाम बदल चुके हैं। जब शक्ति फिल्म इंडस्ट्री में नए थे तब उनका नाम सुनील था फिर उनका नाम करण रख दिया गया। लेकिन बाद में सुनील दत्त और नरगिस ने उनका नाम बदलकर शक्ति रख दिया। शुरुआत में जब शक्ति के पास कोई काम नहीं था तब सुनील दत्त उन्हें घर चलाने के लिए महीने का 1500 रुपये देते थे।
यह भी पढ़ेंः
होटल के बंद कमरे में ऐसी क्या गलती हो गयी थी Vivek Oberoi से कि Aishwarya Rai के साथ-साथ अपना करियर भी गवां बैठेइतना ही नहीं शक्ति के बुरे वक्त में एक्टर विनोद खन्ना ने उन्हें अपने घर पर करीब 5 सालों तक रहने दिया। इसके बाद एक कार एक्सीडेंट की वजह से शक्ति कपूर की मुलाकात फिरोज खान से हुई जिसकी वजह से उन्हें फिल्म 'कुर्बानी' में काम करने का मौका मिला जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। उसके बाद उनकी फिल्म 'तोहफा' रिलीज हुई जिसमें उनका डायलॉग 'आउ ललिता' हर किसी को पसंद आया। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही ये डायलॉग यंगस्टर्स में खूब पॉपुलर हुआ। खबरों की माने तो लड़के इस डायलॉग को कॉलेज में बोलने लगे थे जिसकी वजह से कुछ स्टूडेंट्स को जेल तक जाना पड़ा था।

