महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बोले राकेश टिकैत- 'ये राजनीति का नहीं अपार श्रद्धा का है महोत्सव'
Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कल हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. भारी भीड़ के मद्देनजर में एंट्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. राकेश टिकैत ने भी श्रद्धालुओं से खास अपील की है.

Prayagraj News Today: प्रयागराज महांकुभ में मौनी अमावस्या के दूसरे स्नान से पहले भगदड़ मच गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस इस भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. हालांकि प्रशासन ने मौत की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया.
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पूरे देश से करोड़ों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज का रुख कर रहा है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं से खास अपील की है. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में पधारे श्रृद्धालुओं से भाकियू आग्रह करती है कि संगम के अलावा भी जो अन्य स्नान घाट हैं, आप अपने नजदीकी स्नान घाट पर स्नान करें.
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता राकेश टिकैत ने श्रद्धालुओं से अपील की कि स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप अपने गंतव्य के लिए धीरे-धीरे प्रस्थान करें. उन्होंने कहा कि महाकुंभ राजनीति का नहीं अपार श्रद्धा का दिव्य महोत्सव है. ऐसे में एक दूसरे का सहयोग करें.
'महाकुंभ में 45 किमी है पुण्य क्षेत्र'
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि महाकुंभ में 45 किलोमीटर का दायरा त्रिवेणी क्षेत्र है. इसलिए श्रद्धालु एक ही जगह स्नान के लिए इकट्ठे ना हों. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 45 किलोमीटर क्षेत्र का दायरा पुण्य स्थल है और इस पूरे क्षेत्र में कहीं भी कोई स्नान करेगा तो उसे वही पुण्य मिलेगा.
राकेश टिकैत ने शासन प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह से महाकुंभ का प्रचार हो रहा है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन या तो भीड़ को नियंत्रित करे या फिर इतना प्रचार प्रसार ना करें. टिकैत ने आगे कहा कि महाकुंभ अभी अगले माह 26 फरवरी तक चलेगा, इसलिए लोग लोग रुक रुक स्नान करने जाएं.
भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राकेश टिकैत ने कहा कि वह भी जल्द स्नान करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले माह 21 फरवरी के बाद किसान संगठन के लोग भी महाकुंभ जाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग प्रयागराज में गंगा जी के स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं, वह अपने घर के बाहर ही 26 फरवरी तक स्नान करें.
महाकुंभ में एंट्री पर रोक
बता दें, मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में लगभग 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है. श्रद्धालुओं को जिले की सीमा से बाहर रोक दिया गया और प्रशासन ने उनके रुकने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन ने कहा कि जब भीड़ नियंत्रण में आएगी, इसके बाद ही आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बीच बार-बार हो रहा अखिलेश यादव का जिक्र, इस बात की जमकर चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























