Uttarakhand: जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच चर्चा के बाद मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर, महेंद्र भट्ट बोले- बागेश्वर चुनाव के बाद...
Uttarakhand News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण होने की उम्मीद है.

Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बागेश्वर सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके मद्देनजर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड का दौरा किया और 'प्रदेश कोर कमेटी' की बैठक ली. फिलहाल इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ किया है कि बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में रिक्त चार पदों को भरा जाएगा.
दरअसल उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल में चार पद रिक्त हैं. जिन्हें भरने की कवायद अब तेज हो गई है. जिसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ी बात कही है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि बागेश्वर उपचुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में रिक्त चार पदों को भरा जाना है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण भी होने की उम्मीद है.
नड्डा संग सीएम धामी ने की चर्चा
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उत्तराखंड दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लंबी चर्चा हुई है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार राज्य मंत्रीमंडल का विस्तार और पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का बंटवारा राज्य कोर कमेटी की बैठक का हिस्सा नहीं था. यहीं कारण है कि बैठक के बाद हरिद्वार में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच इसे लेकर लंबी चर्चा हुई है.
उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीट जीतने पर फोकस
बता दें कि उत्तराखंड के दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी बागेश्वर उपचुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जीत का आवाहन किया.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को दून क्लब में नहीं मिली एंट्री, ड्रेस कोड का दिया गया हवाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















