यूपी के इस जिले में बने BJP के सबसे ज्यादा सदस्य, लखनऊ को भी पीछे छोड़ा
BJP Membership Drive: यूपी में बीजेपी की सदस्यता अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है. लेकिन, अब तक इस रेस में हरदोई जिला सबसे आगे निकल गया है.
BJP Membership Drive: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण एक अक्टूबर से शुरू हो गया है. जिसे लेकर बीजेपी नेताओं और तमाम कार्यकर्ताओं ने पूरी जान लगाना शुरू कर दिया है. पार्टी नेता अपने जिले में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने की लिस्ट में नंबर वन आने की होड़ में लगे हैं. अवध क्षेत्र के जिले एक दूसरे को पूरी टक्कर दे रहे हैं.
यूपी में बीजेपी की सदस्यता अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है. लेकिन, अब तक इस रेस में हरदोई जिला सबसे आगे निकल गया है. दिलचस्प बात ये है कि हरदोई ने लखनऊ जैसे जिले को भी इस रेस में पछाड़ दिया है. जो बीजेपी का सबसे मजबूत किला माना जाता है. यही नहीं यहां से बीजेपी के कई बड़े नेता भी आते हैं.
हरदोई ने लखनऊ को पछाड़ा
लखनऊ में पार्टी के सभी बड़े नेता और तमाम पदाधिकारी लगातार लोगों से संपर्क करने में लगे हुए हैं और उन्होंने बीजेपी की रीति व नीति समझा रहे हैं. इसके साथ ही वो आम लोगों को बीजेपी का सदस्य बनने कि लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हालांकि अयोध्या, बलरामपुर और रायबरेली जैसे ज़िलों में बीजेपी की हालत इस बार भी खराब है. इन ज़िलों में बीजेपी एक लाख का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो यूपी में बीजेपी के सदस्यता अभियान सबसे ज़्यादा सदस्य बनाने के मामले में हरदोई सबसे आगे है. हरदोई में 249653 नए सदस्यों को बीजेपी के साथ जोड़ा गया है. वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ है जहां 247692 नए सदस्य बने और तीसरे नंबर पर उन्नाव है जहां 200405 सदस्य बने हैं. वहीं सबसे कम सदस्य बनाने वाले ज़िलों की बात करें तो श्रावस्ती में 40863, रायबरेली में 95797 और बलरामपुर में 72054 नए सदस्य ही बन पाए हैं.
UP Politics: अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार को इस मुद्दे पर चेताया, कहा- लड़नी होगी असरदार लड़ाई