Bijnor: सपा नेता और नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानें कितनी संपत्ति हुई कुर्क?
बिजनौर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश पर सपा नेता और नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानें सपा नेता की कितनी संपत्ति हुई कुर्क?

Bijnor News: बिजनौर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश पर सपा नेता और नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की एक करोड़ 74 लाख की सम्पत्ति कुर्क कर ली है. चेयरमैन और उनके परिवार (भाई और पत्नी) के नाम के दो प्लॉट और एक शोरूम को कुर्क किया गया है.
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर आज किरतपुर नगरपालिका के वर्तमान चेयरमैन और सपा नेता अब्दुल मन्नान की गैंगस्टर एक्ट के मामले में डीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने 1 करोड़ 74 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क की. प्रशासन की टीम ने अब्दुल मन्नान का शोरूम और दो प्लॉट को कुर्क किया है. बता दें कि किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ एक दर्जन से ज़्यादा दर्ज मुकदमें दर्ज हैं.

इस मामले में एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि किरतपुर निवासी अब्दुल मन्नान गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है. उसकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की गई है. संपत्ति की क़ीमत एक करोड़ 74 लाख रुपये है. उधर चेयरमैन अब्दुल मन्नान का कहना है की जो कार्रवाई की गई वह गलत की गई है. भाजपा नेताओं के दबाव में झूठे मुकदमे लगाए गए है. आज जो कार्रवाई की गई है उसकी हमें कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी.
इसे भी पढे़ं:
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले- राशन और नमक बांटकर जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी कर रही है BJP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















