Bigg Boss 13: नॉमिनेशन टास्क में ये 4 सदस्य इस हफ्ते हुए नॉमिनेट, आसिम ने किया अपने आप को सेफ
बिग बॉस 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। घरवाले शो जीतने के लिए जी जान से जुट गए हैं। घर में ये 4 सदस्य हुए घर से नॉमिनेट।

बिग बॉस 13 के घर में घरवाले शो जीतने के लिए जी जान से जुट गए हैं। सोमवार को एक फिर बिग बॉस ने सदस्यों को नॉमिनेशन टास्क दिया, जिसमें 4 घरवाले इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

बिग बॉस ने घरवालों को एक डोम के अंदर रूकने का टास्क दिया। इसमें हर कंटेस्टेंट को एक-एक कर 17 मिनट तक रहना था। सबसे सटीक समय तक रहने वाले सदस्य सेफ हुए जबकि ज्यादा देर और कम देर तक रूकने वाले नॉमिनेट हो गए।

इस टास्क में सबसे अच्छा प्रदर्शन आसिम रियाज का रहा। उन्होंने 17 मिनट 28 सेंकेंड तक टास्क किया। आसिम के अलावा रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी वजह से ये सभी कंटेस्टेंट इस हफ्ते के लिए सुरक्षित हो गए।

इन चारों के अलावा बचे हुए बाकी सदस्यों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विशाल सिंह सबसे ज्यादा समय तक डोम के अंदर रहे। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और शहनाज गिल भी टास्क सही से पूरा नहीं कर पाए। इसी के चलते इन चारों को बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।

मंगलवार को बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने उनके करीबी दोस्त और घरवालें आएंगे। विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, शहनाज के भाई शहबाज और एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना घर के अंदर एंट्री लेंगे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























