Bhadohi: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के परिवार पर कसा शिकंजा, बहू के बाद अब भतीजे की आलीशान तीन मंजिला इमारत कुर्क
UP News: भदोही में ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा गैंगरेप, गैंगेस्टर सहित कई मामलों में जेल में बंद है. उसपर अपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से भवन क्रय करने का आरोप है.

Bhadohi News: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे पर भदोही प्रशासन का शिकंजा कस चुका है. जेल में बंद उनके भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र की आलीशान तीन मंजिला इमारत कुर्क कर दी गई है. जनपद प्रयागराज स्थित बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम म्युनिसपल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन को कुर्क किया जाएगा. यह भवन 8 करोड़ 30 लाख कीमत का है. डीएम भदोही ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत ज़ब्तीकरण का आदेश दिया है. बता दें कि ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा गैंगरेप, गैंगेस्टर सहित कई मामलों में जेल में बंद है. उसपर अपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से भवन क्रय करने का आरोप है. वहीं, बाहुबली विजय मिश्रा, दुष्कर्म सहित कई मामलों में जेल में बंद हैं.
इससे पहले बहू रूपा मिश्रा पर हुई थी कार्रवाई
इससे पहले बहू रूपा मिश्रा (Roopa Mishra) की लखनऊ में मौजूद संपत्ति को कुर्क किया गया था. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत यह कार्रवाई की गई. रूपा मिश्रा के घर के बाहर जिलाधिकारी के नाम से नोटिस भी चस्पा कर दी गई. भदोही के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया, 'हमने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ में मौजूद बंगले को कुर्क करने का आदेश दिया. गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच जारी है.' संपत्ति को कुर्क किए जाने पर लखनऊ सदर तहसील की नाएब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम गैंगस्टर एक्ट के तहत उठाया गया है जिसके आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे.
भदोही के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कही थी ये बात
भदोही के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया, 'हमने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ में मौजूद बंगले को कुर्क करने का आदेश दिया. गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच जारी है.' संपत्ति को कुर्क किए जाने पर लखनऊ सदर तहसील की नाएब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम गैंगस्टर एक्ट के तहत उठाया गया है जिसके आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे.
Source: IOCL





















