Basti News: कक्षा 4 के पेपर में हजार की संख्या में से लाख को घटाने का मिला सवाल, छात्रों का सिर चकराया
UP News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि यह प्रिंटिंग प्रेस की मिस्टेक है क्योंकि इसमें भारी मात्रा में पूरे जिले के प्रश्न पत्र छपते हैं तो असल में गलती वहीं से हुई है.

Basti News: बस्ती (Basti) में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षा चल रही है और प्रश्न पत्र बनवाने का जिम्मा अफसरों के पास होता है न कि शिक्षकों के पास. ऐसे में बस्ती के बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों की ओर से वितरित किए गए कक्षा 4 के गणित के प्रश्न पत्र में पूछा गया दूसरा सवाल गलत बताया जा रहा है. प्रश्न पत्र में एक ऐसा भी सवाल पूछा गया है. इस आप सुन लेंगे तो आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल उस प्रश्न में हजार की संख्या में लाख को हटाने के लिए बोला गया है.
गलत सवाल पूछे जाने पर बच्चो का सिर भी चकरा गया, आखिर वे इसका जवाब लिखे भी तो क्या लिखें और अगर लिख भी दिया तो गुरु जी नंबर कैसे देंगे. दरअसल, यह मामला बस्ती का है, जहां कक्षा 4 के प्रश्न पत्र में लापरवाही के बाद गलत प्रश्न पूछ लिया गया है. प्रश्न 2 में पूछा गया है कि एक शहर की जनसंख्या 75,682 है. इनमें 3,65,222 पुरुष, 2,29,128 महिलाएं और बाकी बच्चे हैं. ऐसे में जवाब के लिए पूछा गया है कि बताएं शहर में कितने बच्चे हैं?
प्रश्न में हजार में से लाख घटाने की कही गई बात
दूसरे प्रश्न में हजार में से लाख को घटाने के लिए कहा गया है जो कि एक असंभव चीज है. लाख में से हजार को तो हटाया जा सकता है मगर हजार में से लाख को कैसे घटाया जाए. ऐसे में इस तरह के सवाल देखकर फ़िल्म शोले के कलाकार असरानी की याद आ जाती है जिन्होंने जेल परिसर में अपने पुलिस कर्मियों से कहा था कि “आधे इधर जाओ आधे उधर जाओ बाकी मेरे पीछे आओ”
इस पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि यह प्रिंटिंग प्रेस की मिस्टेक है क्योंकि इसमें भारी मात्रा में पूरे जिले के प्रश्न पत्र छपते हैं तो असल में गलती वहीं से हुई है. फिलहाल बच्चों को क्लास में यह बता दिया गया था कि प्रश्न पत्र में सुधार करके आगे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कह दिया गया था.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
