AAP नेता संजय सिंह का बीजेपी बड़ा हमला, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा
UP News: राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह बस्ती दौरे पर पहुंचे. संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले को लेकर तीखा हमला बोला.

Basti News: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी के बीच, आम आदमी पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कमर कस ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, संजय सिंह का बस्ती दौरा काफी महत्वपूर्ण रहा. उनके इस दौरे ने न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि राज्य की राजनीति में कई नए मुद्दों पर बहस छेड़ दी है. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के बस्ती आगमन पर, पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान संजय सिंह ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की, जिसमें उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों, राज्य सरकार की नीतियों और सामाजिक मुद्दों पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया.
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने इस निर्णय को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि यह लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. संजय सिंह ने कहा, "यह बेहद चिंताजनक है कि जिस प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की आवश्यकता है, वहां स्कूलों को ही बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है. शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है और उनका भविष्य है. सरकार के ऐसे फैसले लाखों छात्र-छात्राओं को अंधेरे में धकेल देंगे. आम आदमी पार्टी इन सवालों पर चुप नहीं बैठेगी. हम इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे. सरकार को यह समझना होगा कि शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता."
"कथावाचक से मारपीट की घटना समाजिक ताने-बाने के लिए खतरा"
संजय सिंह ने बताया कि "उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कुछ तत्वों द्वारा समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है. हाल ही में एक कथावाचक के साथ मारपीट की घटना इसी का एक उदाहरण है. कहा कि उनका मानना है कि संघ परिवार जानबूझकर समाज में घृणा और वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहा है. यह हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर खतरा है. आम आदमी पार्टी ऐसी किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध करती है और समाज में प्रेम व सद्भाव स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है."
यूपी पंचायत चुनाव AAP के लिए बड़ा अवसर- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में जो काम किया है, उसकी चर्चा पूरे देश में है. अब हम उसी मॉडल को उत्तर प्रदेश के गांवों तक ले जाना चाहते हैं. इसलिए, हम पूरी मजबूती के साथ आगामी पंचायत चुनावों में उतरेंगे. हम गांवों के हर घर तक अपनी पहुंच बनाएंगे, उनकी समस्याओं को समझेंगे और उनके समाधान के लिए काम करेंगे. गांवों में व्याप्त भ्रष्टाचार, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा की खराब स्थिति जैसे मुद्दे हमारी प्राथमिकता में होंगे. पंचायत चुनाव हमारे लिए उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ों को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















