Basti News: बस्ती में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग, नॉनवेज खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो महिलाओं की मौत
UP News: बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के महसो गांव में शादी समारोह के दौरान फूड पॉइजिनिंग का मामला सामने आया है, इसमें दो लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाने का सैंपल कलेक्ट किया है.

Basti Food Poisoning: बस्ती में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब लोगों ने खाना खाना शुरू किया. बारातियों के स्वागत के लिए कई तरह के पकवान बनाए गए थे. बारातियों ने जब नॉनवेज खाया तो उसके बाद एक-एक कर बारातियों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी बाराती फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों को मदद से बारातियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फूड पॉइजनिंग में दो बारातियों की मौत हुई है, जबकि कई बाराती अभी भर्ती हैं.
लालगंज थाना क्षेत्र के महसो गांव में 14 अप्रैल को हुए शादी समारोह में खाना खाने के बाद सैकड़ों बाराती फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इस घटना में तकदीरुन्निशा (75 वर्ष) और संगीता की इलाज के दौरान मौत हो गई. दर्जनों लोग अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है. बारात मोहम्मद रशीद के घर से महसो में आई थी, जहां खाना खाने के तुरंत बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बारातियों के स्वास्थ्य को लेकर परिजन चिंतित
बताया गया है कि महसो गांव में मोहम्मद रशीद के घर पर हुई शादी में यह हादसा हुआ. आजाद अली की शादी में बारातियों के लिए दोपहर में भोज का आयोजन किया गया था. बहरहाल इस घटना से गांव और अस्पताल में दहशत का माहौल है. मरीज के परिजन अन्य लोगों की सेहत को लेकर चिंतित है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलेक्ट किया सैंपल
वहीं फूड पॉइजनिंग की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाने के सैंपल एकत्र किया है. साथ ही प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. सीएमओ राजीव निगम ने बताया कि सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर गई थी, सैंपलिंग कराई गई है. जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी मासूम, महिला आयोग की अध्यक्ष ने बच्ची को दिया आश्वासन
Source: IOCL





















