Balrampur News: एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
UP News: यूपी के एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर पहुंचकर मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन और पूजन किया. साथ ही अधिकारियों को ये निर्देश दिए.

Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर (Balrampur) पहुंचे. जिले के तुलसीपुर (Tulsipur) में भवनियापुर हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा. जिसके बाद सीएम योगी शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर परिसर में ही स्थापित काल भैरव की पूजा अर्चना की. सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में डीआईजी, कमिश्नर और डीएम एसपी सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सीएम ने जिले के विकास की चर्चा की
इस दौरान उन्होंने अपने विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और जिले के विकास पर चर्चा की. पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी से मिलकर लौटे तुलसीपुर विधानसभा सीट से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ जिले के विकास पर चर्चा की है. साथ ही बाढ़ के संबंध में भी सचेत रहने को कहा है. उनका कहना है कि बाढ़ कभी भी आ सकती है. नाव की पर्याप्त व्यवस्था रखें. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सतर्कता बेहद जरूरी है.
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
विधायक ने बताया कि सीएम योगी ने कहा है कि सरयू नहर परियोजना जो कि महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. इसका पानी हर एक किसान को मिलना चाहिए यदि माइनर नहीं है तो उसकी व्यवस्था की जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द स्वास्थ्य एटीएम स्थापित करने का निर्देश भी दिया है जिससे गरीबों को आसानी से दवा उपलब्ध हो सके. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के दौरान देवीपाटन मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने साथ ही हर दर्शनार्थी को पर्याप्त व्यवस्था और दर्शन की सुलभता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















