बलिया: बेटों ने सोते हुए मां और बहन को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलिया में दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने सगे बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने रात में सोते समय मां और बहन की हत्या की थी.

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मां और बहन की कुल्हाड़ी से सिर पर वार करके हत्या करने वाले बेटे ही निकले. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से मामले का खुलासा कर मृतका के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. बेटों ने मां और बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
मतभेद की वजह से की हत्या पुलिस की मानें तो भीमपुरा थाना अंतर्गत अहिरौली गांव में मां और बेटी की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर थाना भीमपुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी और हत्या में बेटों के शामिल होने की पुष्टि की गई. पुलिस के मुताबिक बेटों ने मतभेद की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
सोते समय की थी हत्या आरोपियों ने रात में सोते समय मां और बहन की हत्या की थी. गांव वालों को इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी 27 नंवबर को हुई थी. पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में तमाम संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. वैज्ञानिक साक्ष्यों और सर्विलांस के सबूतों को संकलित किया गया. इसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:
आगरा: गुमशुदा युवतियों की वापसी के लिए शुरू किया गया अभियान, 16 महीनों में 714 मुकदमे दर्ज, 626 लड़कियां बरामद
लखनऊ: मलिन बस्तियों में दम तोड़ता नजर आ रहा है कोरोना वायरस, चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























