एक्सप्लोरर
बलिया के बीजेपी विधायक बोले- शासन और तलवार के जोर से बलात्कार नहीं रोका जा सकता
बलिया के बीजेपी विधायक ने कहा कि बलात्कार को शासन के बल पर नहीं रोका जा सकता. लेकिन संस्कार होंगे तो बलात्कार जरूर रुकेंगे.

फाइल फोटो
लखनऊ/बलिया, एजेंसी। हाथरस की घटना की पृष्ठभूमि में बलिया के भाजपा विधायक के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संस्कार से तो बलात्कार रुक सकता है, लेकिन शासन और तलवार से नहीं रोका जा सकता. सिंह के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'भाजपा और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन चुका है. बलात्कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए." हाथरस में नहीं हुआ रेप विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, 'माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें. हाथरस में दुष्कर्म नहीं हुआ था, इसकी पुष्टि लैब और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गयी है.'' ये भी पढ़ेंः पीलीभीतः गला रेतकर बच्चे की हत्या, खेतों में मिला शव, घर से खेलने निकला था मासूम मुजफ्फरनगरः बीजेपी नेता राजेंद्र अंथवाल बोले- रेप के दोषियों के हाथ-पैर काट देने चाहिए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























