Bahraich Violence Live: बहराइच में सख्त निगरानी, आसमान में ड्रोन और हेलिकॉप्टर तैनात, ओवैसी बोले- फिल्मी एनकाउंटर
Bahraich Violence Live: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने के आरोपियों के साथ पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ.
LIVE
Background
Bahraich Violence Live: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों सरफारज और तालिब से पुलिस और एसटीएफ का एनकाउंटर हुआ है. जानकारी के अनुसार सरफराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
सरफराज की बहन रुखसार ने कहा कि मेरे घर की तलाशी ली गई. वहां कुछ नहीं मिला तो मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद को लेकर चले गए. अभी तक उनका अता पता नहीं चल रहा है. कल शाम मुझे पता चला कि धर्मकांटे के पास से गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है. न कप्तान बता रहे हैं, न कोई कुछजानकारी दी जा रही है.मुझे डर है कि मेरे पति ओसामा और उनके भाई शाहिद का भी एनकाउंटर हो सकता है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ से कुछ अधिकारियों को बहराइच भेजा जा सकता है. एनकाउंटर के तुरंत बाद लखनऊ में बैठक हो रही है. डीजीपी मुख्यालय में बैठक चल रही है.इसमें सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.
पूर्व मंत्री यासर शाह ने बहराइच के निवासियों से विनम्र अपील की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रशासन के साथ सहयोग करने और सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने की अपील की है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे. यासर शाह ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे संयम रखें और कानून व्यवस्था में सहयोग करें.
योगी सरकार की पॉलिसी संविधान के खिलाफ- ओवैसी
हैदराबाद : बहराइच की घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार की पॉलिसी संविधान के खिलाफ है. योगी सरकार को रूल ऑफ़ लॉ से सरकार चलानी चाहिए ना की रूल ऑफ़ गन के माध्यम से सरकार चलानी चाहिए. योगी सरकार संविधान विरोधी है ,कल जो एनकाउंटर हुआ है वह पूरी तरह से फ़िल्मी था जैसे कोई नेटफ्लिक्स की फिल्म चल रही हो. यह बात सही है की गोपाल मिश्रा की हत्या हुई है लेकिन संविधान के हिसाब से करवाई होनी चाहिए. एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरी जा रही है. ठोक दो की नीति संविधान के खिलाफ है. ऐसे तो कोई भी किसी को
बहराइच के आसमान में ड्रोन और हेलिकॉप्टर
बहराइच में जुमें की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. खुद जिला अधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला उतरीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सड़क पर ले रही हैं. जुमे की नमाज को लेकर जमीन के साथ आसमान से की जा रही घटना स्थल की निगरानी हो रही है. बहराइच के महारजगंज में मस्जिद के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. जमीन पर पीएसी के जवान निगरानी कर रहे हैं. आसमान में हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
जुमे की नमाज के बीच सड़क पर डीएम और एसपी
बहराइच में जुमें की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट. ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में लगाया गया पुलिस बल. खुद जिला अधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला उतरी सड़क पर ले रही है सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.
14 दिन की रिमांड
बहराइच पुलिस मुठभेड़ में घायल सरफराज और तालिब को न्यायालय में किया पेश गया. मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. आरोपियों से डेढ़ घण्टे की पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया
जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेशी चल रही
बहराइच में नामजद 5 आरोपी अपर जिला जज के आवास पर पेशी चल रही है. अपर जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेशी चल रही है. अपर जिला जज 5 आरोपियो पर निर्णय लेंगी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियो की पेशी हुई है.