Bahraich Violence Live Updates: लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट, बढ़ी गश्ती, बहराइच में प्रभावित इलाकों से मुस्लिमों को शिफ्ट कर रही पुलिस
Bahraich Violence Live Updates: UP के बहराइच में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. दूसरे दिन भी दंगा भड़क गया और इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Background
Bahraich Violence Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में अभी तक 1 की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग घायल हैं. एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
बता दें यह घटना रविवार की है. कथित तौर पर डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. इस घटना में एक शख्स की मौत भी हो गई. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना में घायल विनय मिश्रा को सर में ,हाथ में कई जगह छोटे आई हैं. उन्होंने बताया कि 5 - 5:30 बजे के घटना है जब वह लोग विसर्जन करने के लिए मूर्ति लेकर आगे बढ़ रहे थे. डीजे से गाना बज रहा था. मुस्लिम पक्ष ने डीजे बंद करने को कहा और जब हम लोगों ने मना किया उसके बाद बवाल हुआ.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महसी तहसील की प्रतिमा शांति पूर्वक विसर्जन के लिए जा रही थी. महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दी. मूर्ति के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पत्थरबाजी कर दी. जिसमें मां दुर्गा का हाथ खंडित हो गया. जिसके बाद विसर्जन रोक कर लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया. आरोप है कि इस दौरान हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरु कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. बहराइच जिले के महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद हो गया.
गाने के विरोध में दूसरे समुदाय के युवकों ने गाली-गलौज की और छत से पत्थरबाजी कर दी. बताया जाता है कि पत्थर चलने से मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई. जिससे दूसरे समुदाय ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरोप है कि प्रदर्शन दौरान दूसरे समुदाय के लोग एक युवक को घर के अंदर पकड़ ले गए और गोली मार दी. जिससे रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई.
सरकार सबको न्याय देगी- भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह
दिल्ली: बहराइच की घटना पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा - मेरी दोनों संप्रदाय के लोगों से अपील है की वह शांति बनाएं रखें ,सरकार सबको न्याय देगी.
पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने क्या कहा?
यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बीजेपी नेत्री और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि योगी सरकार को गड़बड़ी करने वालों को सीधा करना आता है. यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता. सरकार ने दंगा फैलाने की साजिश को नाकाम किया है. सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. विपक्षी पार्टियां इस मामले में सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























