Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने क्यों बदला उम्मीदवार? यहां जानें बड़ी वजह
सुशील आनंद (Sushil Anand) ने आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बदलने को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पत्र लिखा था.

UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पहले सपा से सुशील आनंद (Sushil Anand) के प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें चल रही थी. लेकिन अब यहां एक बड़ा खुलासा हुआ है. सुशील आनंद ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पत्र लिखकर खुद ही टिकट से अलग किया. माना जा रहा है कि पार्टी ने पहले उन्हें ही उम्मीदवार बनाया था.
सपा प्रमुख को लिखी चिट्ठी में सुशील ने कहा है कि दो जगहों से वोटर लिस्ट में नाम होने की वजह से उन्हें टिकट न दिया जाए. उन्होंने इसे सुधारने के लिए आवेदन दे रखा है, लेकिन उसका नाम दोनों वोटर लिस्ट में है. इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वहीं मीडिया सुशील द्वारा लिखी गई चिट्ठी भी सामने आई है.
बीजेपी पर कही ये बात
जिसमें सुशील ने लिखा है कि आजमगढ़ सामान्य सीट से दलित परिवार के बेटे को लोकसभा उपचुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. मुझे ए-बी फार्म भी दे दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा नाम मेरे गांव रम्मापुर की वोटर लिस्ट और शहर की वोटर लिस्ट दोनों में अंकित है.
मैंने गांव वाली वोटर लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया है. ऐसी परिस्थिति में मैं नामांकन करूंगा तो बीजेपी सरकार के दाबाव में मेरा नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में मेरे स्थान पर किसी अन्य को आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाए.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















