Azamgarh News: अनियंत्रित कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, महिला समेत तीन लोगों की जलकर मौत
Azamgarh News: आजमगढ़ में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रैक्टर के बीच हुए इस हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

Azamgarh Road Accident: जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के कंधरापुर बाजार से 500 मीटर की दूरी पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा कार और ट्रैक्टर की ट्राली के बीच हुआ. हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
थाना कंधरापुर क्षेत्र के कंधरापुर बाजार से 500 मीटर दूर दाना पानी होटल के सामने चार पहिया वाहन बलेनो गाड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसके बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई. वहीं तीन लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. मरने वालों में एक की पहचान विद्या पांडे के नाम से हुई है, जबकि दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान करने में लगी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शी अंशु वर्मा ने दी ये जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी अंशु वर्मा ने बताया कि करीब 80-90 की स्पीड में चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली से टक्करा गई. जब तक की कुछ कर पाते, तब तक कार में आग लग चुकी थी. जब तक पुलिस को और फायर ब्रिगेड को फोन किया, तब तक कार और कार में सवार लोग पूरी तरह से जल चुके थे. बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























