UP News: बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर एकजुट हुए अयोध्या के संत, थाने में दी शिकायत
Ayodhya Saints News: खाक चौक के महंत परशुराम दास ने कहा कि हम लोगों ने आज अयोध्या थाना कोतवाली में तहरीर दी है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर अभद्रता की है.

Ayodhya News: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी से आक्रोशित अयोध्या के संत अब एक मंच पर आ गए हैं. संतों ने एकजुट होकर अयोध्या कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. इस तहरीर में चंद्रशेखर के खिलाफ रामचरितमानस पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. मंत्री के खिलाफ कानून के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. हालांकि, मुकदमा अभी दर्ज नहीं हुआ है. कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर लल्लन यादव (Lallan Yadav) का कहना है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से परामर्श करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में बड़े हनुमान मंदिर के महंत छवि रामदास ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की है. हमारे धार्मिक ग्रंथों पर अनाप-शनाप बातें कही हैं. मैं नीतीश कुमार की सरकार से मैं निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसे पद पर प्रतिष्ठित व्यक्ति को सर्वजन हिताय के भाव से काम करना चाहिए. ऐसे ही प्रतिष्ठित पद पर विराजमान होकर इस व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की है. इसी के संदर्भ में हम लोगों ने एप्लीकेशन दिया है. मंत्री पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और भूरी-भूरी निंदा हो. उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म पर बहुत लोग बहुत कुछ कहते हैं. इससे संत समाज का आक्रोश चरम पर है. संत समाज जागरूक हो गया है. अब कोई भी अभद्र टिप्पणी करने से पहले किसी को भी सोचना पड़ेगा.
रामचरितमानस को जलाने वाले खुद जल जाएंगे
खाक चौक के महंत परशुराम दास ने कहा कि हम लोगों ने आज अयोध्या थाना कोतवाली में तहरीर दी है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर अभद्रता की है. हमारे ग्रंथों के ऊपर, हमारे सनातन संस्कृति के ऊपर मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है. मैं बिहार सरकार से मांग करना चाहता हूं कि तत्काल शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लिया जाए. इसके बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस दुनिया को जोड़ने वाला ग्रंथ है. उन्होंने कहा है कि यह ग्रंथ समाज को तोड़ने का काम करता है. इसको जला देना चाहिए. ऐसा करेंगे तो वह खुद जल जाएंगे. इसलिए हम सभी लोगों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना कोतवाली में हमलोगों ने तहरीर दी है.
Target 2024: 2019 में हारी इन 14 लोकसभा सीटों पर अब BJP की नजर, भूपेंद्र चौधरी ने बनाई खास रणनीति
Source: IOCL





















