Ayodhya Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत तो 8 की हालत गंभीर, 27 घायल
UP News: यूपी के अयोध्या में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए.

Ayodhya News: अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के गांव अछोरा में दर्शन कर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए. जिसमें 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें पहले हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और वहां से अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे के आसपास इनायत नगर थाना क्षेत्र का है, जहां गहनागन देवस्थान से दर्शन करने के बाद लगभग 35 लोगों को लेकर ट्रैक्टर ट्राली वापस लौट रही थी. रास्ते में सामने जा रही एक और ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने करते समय ड्राइवर ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सामने विद्युत पोल से टकरा गया और श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई. जिससे लोग उसके नीचे दब गए. गनीमत यह रही कि जिस विद्युत पोल से ट्रैक्टर ट्राली टकराई उस में बिजली सप्लाई नहीं थी नहीं तो और बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
तीन महिलाओं की मौत, 27 घायल
इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह सभी लोग सुल्तानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गहनागन मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर ट्रैक्टर ट्राली वापस लौट रही थी, एक दूसरी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसमें 30 से 35 लोग सवार थे. इस घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-
कर्नाटक में 'योगी मॉडल' की तारीफ पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, दिया ये बड़ा बयान
Raebareli News: रायबरेली में पुलिस का सख्त एक्शन, गैंगस्टर आरोपी का 60 लाख का मकान हुआ कुर्क
Source: IOCL





















