Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बजा बिगुल, कांग्रेस नेता ने BJP के लिए कर दी ये भविष्यवाणी
Assembly Elections 2023 Date Announcement: प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की जनता बीजेपी की सरकारों से त्रस्त है और हराने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने बीजेपी के दावे पर भी सवाल उठाए.

Assembly Elections in Five States: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनावी बिगुल बजने पर सियासी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. मिजोरम में पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा. उन्होंने दावा किया कि पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रमोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल डिजिट तक नहीं पहुंचेगी. देश की जनता बीजेपी की सरकारों से त्रस्त है और हराने को तैयार बैठी है.
पांच राज्यों में बजा चुनाव का बिगुल
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि पांच राज्यों के साथ बीजेपी को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 100 सीटों के अंदर बीजेपी सिमट जाएगी. हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से लोगों का मोह भंग हो चुका है. देश की जनता अब बदलाव चाहती है. सांसद ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की सीरीज कांग्रेस फाइव जीरो से जीतकर बीजेपी का पूरी तरह सफाया करेगी.
क्या बोले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
बीजेपी की उत्तर प्रदेश से 80 लोकसभा और देशभर में 300 सीट जीतने के दावे पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हार का आकलन नहीं करनेवाली बीजेपी कैसे चुनावी भविष्यवाणी कर सकती है. इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हो रही जंग पर भी कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नागरिक क्षेत्रों में कतई युद्ध नहीं होना चाहिए. बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश होनी चाहिए. युद्ध का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के फिलिस्तीन को समर्थन मार्च पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोगों को खुद तय करना होगा कि सही और गलत में किसका साथ देना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















