अपर्णा यादव ने मायावती पर कसा तंज, कहा- 'जो सम्मान पचाना नहीं जानता, अपमान भी नहीं पचा पाता'
अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'समाजवादी पार्टी के बारे में मायावती जी का रुख जानकर बहुत दुख हुआ, शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता।'

लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हराने के लिए तैयार हुआ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का महागठबंधन टूटने की कगार पर है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उस बयान के बाद सपा नेताओं के बीच हलचल बढ़ गई, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव में यादवों के वोट नहीं मिले हैं, इसलिए यूपी में होने वाले उपचुनाव में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन को लेकर जहां विपक्षी दल तंज कस रहे हैं, वहीं यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी ट्वीट कर मायावती पर निशाना साधा है। अपर्णा ने लिखा है, 'जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता है'।
अपर्णा ने किया ट्वीट
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'समाजवादी पार्टी के बारे में मायावती जी का रुख जानकर बहुत दुख हुआ, शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता।' मुलायम की छोटी बहू ने अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच विवाद में शिवपाल का समर्थन किया था। पार्टी से अलग होने के बाद भी उन्होंने खुलेआम शिवपाल का सपोर्ट किया था।

सामने आ गई खटास
दरअसल, लोकसभा चुनाव में यूपी में महागठबंधन की करारी हार के बाद सपा-बसपा के रिश्तों में आई खटास अब जगजाहिर हो गई है। राजधानी दिल्ली में हुई बीएसपी की बैठक में मायावती ने हार के कारणों की समीक्षा की थी। बैठक में मायावती ने कहा था कि गठबंधन से यूपी में कोई फायदा नहीं हुआ और यादवों का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हुआ है।
उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे नतीजे
गौरतलब है कि सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन ने यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। लेकिन लोकसभा चुनावों का परिणाम उम्मीदों के उलट रहा और बीएसपी केवल 10 सीटों पर ही जीत सकी जबकि एसपी को केवल 5 सीटें मिलीं। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ी थी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























