UP News: बहराइच में एक और मदरसा सील, अब तक छह मदरसों पर कार्रवाई, क्या है मामला?
Bahraich News: बहराइच जिले की नेपाल सीमा पर कब्रिस्तान की जमीन पर संचालित किये जा रहे एक मदरसे को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. कई दिनों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही की जा रही थी.

UP Madrasa News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की नेपाल सीमा पर कथित रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर संचालित किये जा रहे एक मदरसे को जिला प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया. जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान छह मदरसे सील कराए गये हैं. बताया जा रहा है कि कई दिनों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है.
जिले में अब तक छह मदरसे सील कराए गए
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने 'पीटीआई-भाषा' को यह बताया कि नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर परिधि के बफर जोन में तीन दिनों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही जारी है और इसके तहत जिले में अब तक छह मदरसे सील कराए गये हैं. उन्होंने यह बताया कि मोतीपुर तहसील स्थित कंजडवा गांव में अभिलेखों में कब्रिस्तान के तौर पर दर्ज भूमि पर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि मौके पर मदरसा मोहसिनुल उलूम के संचालक मदरसे के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके इसलिए मदरसे को सील कर दिया गया है. संजय मिश्र ने यह बताया कि स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वह मदरसे में अध्ययनरत बच्चों का नजदीकी प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराएं जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित ना हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले वा बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके.
डेढ़ दर्जन से ज्यादा मदरसों की जांच की गई
उन्होंने यब बताया कि जिले में अब तक डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मदरसों की जांच की गई है, जिनमें से छह मदरसों को पूरी तरह सील कर दिया गया है जबकि एक दर्जन से ज्यादा मदरसों को बगैर मान्यता मदरसा संचालित न किये जाने की चेतावनी भी दी गयी है.
यह भी पढ़ें -
'राजभर के लड़के को पैसे दोगे तो वो नकली कट्टा खरीदेगा, पंडित का लड़का मिठाई...', ओम प्रकाश राजभर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















