ग्रेटर नोएडा: 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
ग्रेटर नोएडा में 65 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बदमाश शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश शाहिद घायल भी हो गया है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जारचा क्षेत्र में पारस दूध के कैशियर से 65 लाख की लूट के मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद इस लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बदमाश का नाम शाहिद है। मुठभेड़ में बदमाश घायल भी हुआ है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, बाइक और 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि शाहिद के खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
बतादें कि 65 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि लूट का पैसा अभी तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















