UP Politics: 'देश की जनता को सब समझ, कोई जनता को बहका नहीं सकता', केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का असदुद्दीन ओवैसी पर तंज
UP News: यूपी के अमरोहा में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केंद्रीय सरकार की उपलब्धियां गिनाई.साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के दिए गए बयान पर उन्होंने ये कहा.

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केंद्रीय सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि आज अमरोहा का नाम वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत ढोलक का कारोबार देश और विदेशों में किया जा रहा है, जिससे अमरोहा का नाम रोशन हो रहा है. यह डबल इंजन की सरकार में हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया है.
'देश की जनता को सब समझ है'
असदुद्दीन ओवैसी के दिए गए बयान पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भ्रूण हत्या आज भी इस देश में जायज है क्योंकि अमेरिका में भी अबॉर्शन को लेकर हर तरीके की बातें हो रही हैं. लेकिन भारत के अंदर अबॉर्शन को लेकर कोई अलग विचारधारा नहीं है. क्योंकि अबॉर्शन अनिवार्य कर दिया है. बच्चे तो महिलाओं को ही पालने हैं, बच्चे पालना एक विषय है. असदुद्दीन ओवैसी जो भी कह रहे हैं, वह जनता को कुछ और समझते हैं. पूरे देश की जनता समझदार है क्योंकि इस देश में आजादी के समय पर 25 प्रतिशत पुरुष शिक्षित थे और 7 से 8 परसेंट महिलाएं ही पढ़ी-लिखी थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज, 72 परसेंट से भी ऊपर महिलाएं शिक्षित हैं. जनता को सब समझ है, कोई जनता को बहका नहीं सकता.
दंगा पीड़ितों को लेकर ये कहा
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता की सेवा करने के लिए कार्य करता है, जनता को मूर्ख बनाकर दंगा पीड़ितों के लिए जो पैसा इकट्ठा किया गया था इसका सबको पता है कि वह पैसा किस पर खर्च किया गया है. इससे ज्यादा घर्णात्मक क्या होगा. राम भक्तों की गाड़ी जलाई जाती है, उसके बाद दंगा भड़कता है. उसमें बहुत सारे लोगों की जान जाती है. दंगा पीड़ितों के लिए सरकार अनेक प्रयास करती है, जो प्रयास से काम कर रहा है उसे पद से हटाने के लिए आप सब कुछ झोंक देते हैं. यह सब राजनीतिक कार्य कर रहे हैं, समाज सेवा नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Auraiya: पिता को मृतक दिखाकर सरकारी नौकरी कर रही थी युवती, फिर हो गई फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Chandauli News: जब स्कूल टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, आप भी देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























