अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई यात्रियों की बस, ड्राइवर की मौत और 54 यात्री घायल
UP News: आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें बस में सवार 54 यात्र घायल हुए हैं. वहीं चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के सिमरोठी पुल स्थित 53 माइलस्टोन के पास गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कानपुर की तरफ से दिल्ली जा रही यात्री बस की ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई. बस में 55 यात्री सवार थे, जिनमें 53 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. साथ ही मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के सिमरोठी पुल स्थित 53 माइलस्टोन के पास का है. एक डबल डेकर वोल्वो बस का ड्राइवर करीब 54 यात्रियों को लेकर अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ जा रहा था. बस चालक को अचानक नींद की झपकी लग गई और बस का चालक अपने वोल्वो बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा और उसने अपने सामने चल रहे ट्रक में वोल्वो बस की पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक में पीछे से वोल्वो बस की टक्कर लगते ही बस के परखर्च उड़ गए. बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस करीब एक दर्जन एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए जेवर के प्राइवेट अस्पताल सहित 17 घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया गया.
सीएचसी टप्पल अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि वोल्वो बस गुरुवार की सुबह कानपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी. तभी यमुना एक्सप्रेसवे के सिमरोठी पुल के पास बस अपने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. 17 घायलों को सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया गया. तीन की हालत गंभीर होने के चलते उनको हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया. साथ ही 37 घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के 53 माइलस्टोन के पास गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे डबल डेकर बस कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. तभी किन्हीं कारणों से डबल डेकर बस अपने सामने जा रहे भारी माल वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार करीब 29 लोगों को चोटे आई हैं. जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटे लगी है. 24 अन्य लोगों को सामान्य चोटे लगी है.
इस सूचना को थाना टप्पल पुलिस के द्वारा तत्काल अटेंड करते हुए सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. इसके साथ ही मृतक चालक के शव का पंचायतनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























