अलीगढ़ में सफाई कर्मियों का योगी सरकार को अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
UP News: अलीगढ़ में सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी की उनकी मांगे नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा.
Aligarh News: अलीगढ़ में सफाई कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, कर्मचारियों ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है उन्हें परिवार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारी लंबे समय कम वेतन में काम कर रहे है जबकि उनके वेतन को पहले ही बढ़ा देना चाहिए था लेकिन केंद्र की सरकार ने यह वेतन हाल ही में बढ़ाया है और योगी सरकार को भी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश में लागू कर देना चाहिए.
सफाई कर्मचारियों का दावा है कि, जहां एक ओर निचले पायदान के हर व्यक्ति को लाभ देने का दावा मौजूदा सरकार करती थी लेकिन यह दावा धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है. यही वजह है कि सफाई कर्मचारियों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो जबरदस्त प्रदर्शन लखनऊ में किया जाएगा.
सफाई कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम
दरअसल अलीगढ़ के जिला कलेक्ट्रेट में स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा कलेक्ट पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हाथों में पट्टिका लेकर 783 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलने वाली मजदूरी के आदेश को उत्तर प्रदेश में लागू कराने की मांग की है. सफाई कर्मचारियों का कहना है जब केंद्र की सरकार इस आदेश को जारी कर चुकी है तो तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश में भी यह आदेश जारी हो जाना चाहिए. सफाई कर्मचारी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं जो पैसे उन्हें मिलते हैं उसमें उनके परिवार का गुजारा नहीं होता. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनकी मानों को पूरा नहीं किया गया तो जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा.
सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान ने बताया कि, कर्मचारियों को लेकर किसी भी तरह की योजना उन्हें धरातल पर नहीं मिल रही है. जबकि मौजूदा सरकार को खुलकर समर्थन सफाई कर्मचारियों के द्वारा किया गया था लेकिन आज तक उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई. सफाई कर्मचारी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट भारतीय जनता पार्टी को देते हैं लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
कहा कि, सफाई कर्मचारी की बातों को मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर सफाई कर्मचारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उनके द्वारा सफाई कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग ठेका,व सफाई कर्मचारी,व संविदा कर्मचारियों की मांगो को तत्काल पूरा करने की मांग की है. बताया गया 783 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दिया जाए जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सके.
पूरे मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया गया है सफाई कर्मचारियों के द्वारा दिए गए ज्ञापन को उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा.