अलीगढ़ के गुलवीर ने जापान में लहराया भारत का परचम, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
UP News: अलीगढ़ के गुलवीर ने जापान में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. गुलवीर की इस उपलब्धि से देशभर में खुशी का माहौल है.

Aligarh News: कहते है देश मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है यही कारण है देश भर की प्रतिभाएं विदेशों में इतिहास रचकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हीं प्रतिभाओं में से एक है अलीगढ़ के गुलवीर जिन्होने जापान में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैलेंज कप में अलीगढ़ जिले के साथ देश भर में जश्न का माहौल पैदा कर दिया है. देश के तेज धावक गुलवीर सिंह ने 5000 मीटर दौड़ में इतिहास रचकर जापान में स्वर्ण पदक जीतकर महा रिकार्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड अब से पहले किसी के नाम नही था.
उन्होंने जापान में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो रिकार्ड महज अबसे पहले 1 वर्ष पहले 2023 में बना था लेकिन अब ये रिकार्ड गुलवीर के नाम होने से लगातार सभी देशवासी गुलवीर के इस प्रयास की जमकर प्रसंशा करते नजर आ रहे है. आपको बता दें विदेश की धरती नीगाटा जापान में गुलवीर सिंह ने 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 13:11:82 मिनट में इस दौड़ को पूरा करने के बाद अविनाश साबले का 1 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी ध्वस्त करते हुए नया रिकार्ड बनाया है.
गुलवीर के नाम हैं ये रिकॉर्ड
इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक और गुलवीर को उपलब्धि को ओर लेजाकर नया जूनन पैदा करने वाले यूनुस खान ने खुशी जताई है. जो हुनर यूनिस खान ने गुलवीर को दिया अब वो सफल हो चुका है. वहीं दूसरी ओर अब से पहले की अगर बात कही जाए तो अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में आयोजित 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गुलवीर ने देश का नाम रोशन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया था. साथ ही गुलवीर ने चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन गेम्स में 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर जिले व देश का नाम रोशन किया था. जिसके बाद अब गुलवीर अपने नाम नया रिकॉर्ड कायम कर चुके है.
दरअसल अलीगढ़ जिले के तहसील अतरौली के छर्रा के गांव सिरसा के रहने वाले गुलवीर सिंह ने एशियन गेम्स में 28.17 मिनट में 10 हजार मीटर दौड़ पूरी करके कांस्य पदक जीता था. गुलवीर की अगर बात कही जाए तो उनमें दौड़ जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का जुनून सवार रहता था. साधारण परिवार से आने वाले गुलवीर भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात होते हुए दर्जनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है. साथ ही प्रदेश और राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीतने के बाद देश के नाम कर चुके है. फिलहाल गुलवीर की नई उपलब्धि पर पूरा देश गौरान्वित करता नजर आ रहा है.
ये भी पढे़ं: Hapur Crime News: पति को पत्नी की चाल-चलन पर था शक, परिवार वालों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















