सपा सांसदों के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर, चुनाव आयोग तक पहुंचाया 'सीधा संदेश'
UP News: समाजवादी पार्टी ने एक्स पर अखिलेश यादव और सपा सांसदों का फोटो शेयर कर लिखा- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंद कर चुनाव से खिलवाड़ करने वाली BJP सरकार को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग मर चुका है.

Lucknow News: मिल्कीपुर में उपचुनाव की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी, स्थानीय प्रशासन और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर हमलावर हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, ये वोट का अधिकार भी छीनना चाहते हैं. इसी बीच अखिलेश यादव की सपा सांसदों के साथ तस्वीर सामने आई है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है. जिसमें सपा सांसद और अखिलेश यादव अपने हाथ में एक कफन लिए हुए हैं और इस कफन पर चुनाव आयोग लिखा है. इसके साथ ही सपा ने तस्वीर शेयर कर लिखा-"लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंद कर चुनाव से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग मर चुका है. कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग." इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा था कि चुनाव आयोग के ऊपर सफेद कपडा डाल देना चाहिए, मर गया है चुनाव आयोग.
वहीं सपा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा. दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया. बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. बीजेपी के गुंण्डों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की. पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला. पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुण्डों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया.
मिल्कीपुर में प्रशासन और बीएलओ ने कराया फर्जी मतदान- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में कई बूथों पर प्रशासन और बीएलओ ने फर्जी मतदान कराया. बीजेपी के सत्ता संरक्षित लोगों ने बाहर से गुण्डों को बुलाकर फर्जी वोटिंग करवाई. बूथ संख्या 158 पर एसडीएम द्वारा खुद बूथ कैप्चरिंग की शिकायत चुनाव आयोग से की गई. आयोग से मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
राहुल गांधी से अखिलेश यादव की दोस्ती की 5 नई तस्वीरें, खरगे से गुफ्तगू करते आए नजर
Source: IOCL





















