गंगा स्नान के बाद 'मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन' कहे जाने पर अखिलेश बोले- अब तो मुझे लगता है...
Akhilesh Yadav News: मकर संक्रांति पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसके बाद लोग उन्हें मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन कह रहे हैं.

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई थी, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग सपा अध्यक्ष की फिटनेस को लेकर चर्चा कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन कह रहे हैं, जिस पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. सपा अध्यक्ष ने लोगों को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी को लेकर भी चुटकी ली.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ में पत्रकारों से रूबरू हुए, जहां उन्होंने अयोध्या में किसानों की जमीन के अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर सवाल उठाए और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे गंगा में डुबकी को लेकर सवाल किया और कहा पूछा कि लोग उन्हें मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन कह रहे हैं.
'मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन' कहे जाने पर बोले अखिलेश
सवाल पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष मुस्कुरा दिए और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया लेकिन इस दौरान वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि 'मैं धन्यवाद देता हूं. अब मुझे तो ये लगाता है कि मुख्यमंत्री जी को दो डिप्टी सीएम हाथ पकड़कर ले जाकर डुबकी लगवाएंगे.' इससे पहले सोशल मीडिया पर भी एक शख्स ने उनकी फिटनेस का राज पूछा था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो मुगदर भाजते हैं जो श्री हनुमान जी भांजते थे.
VIDEO | Samajwadi Party president Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) addresses a press conference in Lucknow.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
"The way Bharatiya Janata Party (BJP) has been taking decisions and working nowadays... people of BJP are also feeling that the party is not their own. I can give several… pic.twitter.com/TAvLnfkxMI
अखिलेश यादव ने इस दौरान अयोध्या के किसानों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा जैसे फैसले और काम कर रही है, उससे बीजेपी के लोगों को भी लग रहा है कि बीजेपी उनकी सगी नहीं है. जो किसान यहां आएं हैं इनका सबकुछ छीना जा रहा है. इनके पुरखे यहां खेती बाड़ी करते आए हैं लेकिन सरकार जानबूझकर जमीन छीनना चाहती है. ये किसान किसी विकास के विरोध नहीं है. इनका मानना है कि अगर अयोध्या का विकास हो रहा है तो इनका भी विकास हो. लेकिन सरकार जानबूझकर सस्ते में जमीन लेकर कुछ मुनाफा कमाने और कुछ लोगों को मुनाफा कमाने देने के लिए ये जमीन जबरदस्ती छीन रही है.
Source: IOCL























