Agra News: ताजमहल परिसर में बच्चे को छोड़कर फरार हुई महिला, पुलिस तलाश में जुटी
Taj Mahal Child News: इस मामले को लेकर ताजगंज थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया ताजमहल परिसर में बच्चे को छोडक़र जाने वाली महिला व उसके साथ मौजूद पुरुष सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहे हैं.

Agra News: आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल परिसर में करीब 10 दिन पहले चार वर्षीय एक बच्चे को लावारिस छोड़कर फरार हुई महिला की अब भी तलाश की जा रही है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. ताजगंज थाना के प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ताजमहल परिसर में बच्चे को छोडक़र जाने वाली महिला व उसके साथ मौजूद पुरुष सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि बच्चा परिसर में बने सेंट्रल टैंक के नजदीक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को रोता हुआ मिला था और देर शाम तक परिजनों के इंतजार के बाद पुलिस ने बच्चे को शिशु गृह पहुंचा दिया. पांडेय ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद भी जब बच्चे की तलाश में कोई नहीं आया तो घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. उन्होंने बताया कि फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला व पुरुष बच्चे को सेंट्रल टैंक पर बैठाकर तेज कदमों से बाहर की ओर जा रहे हैं.
महिला ने पहन रखा बुर्का
पांडेय ने बताया कि महिला ने जब बच्चे के साथ ताजमहल परिसर में प्रवेश किया तब उसने बुर्का पहन रखा था लेकिन बाद में बच्चे को छोडऩे के बाद उसने अपना बुर्का उतारकर पॉलिथिन में रख लिया और उसे पुरुष को दे दिया. उन्होंने बताया कि बच्चा अपना नाम, पता तक नहीं बता पा रहा है. जानकारी के अनुसार यह घटना एक जुलाई की बताई जा रही है और ताजमहल परिसर में मिले बच्चे को शिशु गृह में एक सप्ताह हो चुका है. इतने दिनों से वहां रहा बच्चा ऐसा कोई पल नहीं होता जब उसकी आंखें मां को न तलाश रही हों. पुलिसकर्मी भी इस बात से हैरान हैं कि कोई मां ऐसे कैसे अपने बच्चे को छोड़ सकती हैं.
Source: IOCL























