Agra News: युवक ने होटल के कमरे में खुद को लगाई आग, बचाने आई युवती झुलसी, दोनों भर्ती
UP News: आगरा के एक होटल में शख्स ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, युवक को बचाने में युवती भी झुलसी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Agra News: आगरा के एक होटल में युवक ने खुद को आग लगा ली, युवक को बचाने आई युवती भी झुलस गई है. युवक युवती ने होटल में कमरा लिया था और इसी दौरान युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया. आग से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने युवक-युवती को घायल अवस्था में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. यह मामला थाना हरिपर्वत क्षेत्र के होटल किंग पार्क एवेन्यू का है. होटल में युवक युवती ने एक कमरा लिया था दोनों साथ में पहुंचे थे. युवक युवती प्रेमी प्रेमिका है.
बताया गया है कि युवती के घरवालों ने युवती की शादी कहीं ओर तय कर दी थी जिससे युवक आहत था. युवती की शादी कहीं ओर तय हो जाने के बाद युवक से युवक ने युवती से बात करना बंद कर दिया था. मगर मंगलवार को युवक ने युवती को बात करने के लिए होटल बुलाया और दोनों करीब 12 बजे होटल पहुंचे और कमरे में चले गए, करीब पांच मिनट बाद युवक चीखता हुआ बाहर आया. युवक के खुद को आग लगने से होटल में हड़कंप मच गया. अग्निशामक सिलेंडर से आग बुझाई गई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही युवती भी झुलस गई. पुलिस ने युवक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक आगरा के टेडीबगिया क्षेत्र का रहने वाला ही जबकि युवती कुबेरपुर की रहने वाली बताई जा रही है. होटल के मैनेजर अंकित टंडन ने बताया कि युवक युवती दोनों को उनकी आईडी पर रूम दिया था, दोनो होटल में करीब 12 बजे आए थे. उसके पांच मिनट बाद ही युवक चीखता हुआ बाहर आया जो आग की लपटों से घिरा हुआ था. तत्काल स्टाफ द्वारा आग बुझाई गई और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: महोबा में Mahakoushal Express ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, TTE और जीआरपी पर धक्का देने का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















