आगरा में एक तरफा प्यार में शख्स ने की भाई की साली की हत्या, खुद को भी मारी गोली
UP News: थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहन कला में शख्स ने भाई की साली की एक तरफा प्यार में गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Agra News: आगरा में एक युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारी और फिर उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घर से गोलियों की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक-युवती लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहन कला का है. बुधवार सुबह दीपक अपने की ससुराज पहुंच गया, जहां उसे भाई की सास मिली. भाई की ससुराल पहुंचकर उससे भाई की साली के बारे में पूछा कि ज्योति कहां है, ज्योति की मां ने कहा कहीं चली गई है अभी आ जाएगी. भाई की ससुराल पहुंचे दीपक के लिए चाय बनाई गई. भाई की ससुराल में बैठकर वह आराम से चाय पी रहा था और ज्योति का इंतजार कर रहा था. तभी थोड़ी देर के बाद भाई की साली ज्योति घर आ गई. दीपक ने ज्योति का देखा तो उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने लगा. कहा मुझे ज्योति से अकेले में बात करनी है , जिसका भाई की सास ने विरोध किया तो दीपक ने तमंचा निकाल लिया और ज्योति की कनपटी पर लगा कर कहा कि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा.
गोली की आवाज सुन दौड़े परिवार के लोग
दीपक भाई की साली को हाथ पकड़कर कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. करीब 15 मिनिट तक तो सब कुछ सामान्य रहा और फिर अचानक से कमरे से गोली चलने की आवाज आई. पहले एक गोली चलने की आवाज आई और उसके बाद दूसरी गोली चलने की आवाज आई. गोली आवाज सुनकर घर वाले और पड़ोस वाले दौड़ पड़े. पुलिस को सूचना दी गई , पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो सबके होश उड़ गए. युवक-युवती लहूलुहान हालत में कमरे में पड़े हुए थे. आनन फानन में दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दीपक भाई की ससुराल गांव रहन कला फिरोजाबाद के टूंडला से पहुंचा था. बताया जा रहा है कि दीपक भाई की साली से एकतरफा प्रेम करता था. वह युवती से शादी करना चाहता था पर घर वाले इस शादी को तैयार नहीं थे. आज दीपक ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे दोनों परिवारों में मातम छा गया.
एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी रिश्तेदार युवक ने हमारी लड़की को अपने साथ कमरे में बंद कर लिया है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों पड़े हुए थे, जानकारी पर पता चला कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी है फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, दोनो ही पास में रिश्तेदार है.
ये भी पढ़ें: 'जो गोलियां छाती पर लगती हैं ये...' वक्फ बिल पर संसद में कांग्रेस MP इमरान मसूद का भावुक बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























