आगरा की मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू
UP News: आगरा की एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.

Agra Fire News: आगरा में एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मसाला फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग के लपटों से पूरी फैक्टरी घिरी हुई थी. मसाला फैक्ट्री में लगी आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आस पास की फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाय.
दरअसल थाना एतमाउद्दोला क्षेत्र के फाउंड्री नगर क्षेत्र की एक घरेलू मसाला की फैक्ट्री की भीषण आग लग गई, देखते ही देखते फैक्ट्री में लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मसाला फैक्ट्री धू धू कर जलने लगी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगी देख आस पास के लोगो ने अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
मसाला फैक्ट्री में लगी आग की तेज लपटे दिखाई दे रही थी और आसमान में काले धुएं का गुब्बार छाया हुआ था. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
फायरकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे
मसाला फैक्ट्री में आग की सूचना दमकल विभाग दी गई जिसके बाद मौके पर पहले दो दमकल की गाड़ियों पहुंची. आग का भयावह रूप देख करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास किया गया. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे.
फायर ऑफिसर सोमदत्त ने कहा कि मसाला फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, आग के कारणों की जांच की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Haj Yatra News: हज यात्रा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, अब 30 सितंबर तक होगा आवेदन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















