आगरा: रिश्ते हुए तार-तार... प्रॉपर्टी के लालच में पति पत्नी की हत्या, मां ने अपने ही बेटे-बहु को दिए जहर वाले लड्डू
UP News: प्रदेश के आगरा शहर में मां, भाई और भाभी ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर बेटे और बहु को लड्डू में जहर देकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में मां और बाकी के लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया.

Agra News: आगरा पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. परिवार में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर एक मां, भाई और भाभी ने सारी हद पार कर दी और लड्डू में जहर देकर बेटे और बहु की हत्या कर दी. रिश्तों पर प्रॉपर्टी का बंटवारा ऐसा हावी हुआ कि रिश्ते तार तार हो गए. आरोपी मां, बड़ा भाई, बड़े भाई की पत्नी और छोटा भाई अब पुलिस की गिरफ्त में है.
दरअसल मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है, जहां 17 अप्रैल को पति-पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस सूचना पर जब मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी अचेत हालत में बेड पर पड़े हुए थे और एक महीने की मासूम बच्ची पास बैठी बिलख रही थी. अचेत पड़े पति-पत्नी को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जहां पति-पत्नी के शव बरामद हुए थे, वहां लड्डू पर भी पड़ा हुआ था. इसलिए प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के आत्महत्या करने की घटना प्रतीत हो रही थी.
पुलिस खुलासे में परिवार ने कबूला अपना जुर्म
इस पूरे मामले में पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए, फोरेंसिक टीम को काम में लगाया गया और गहनता से जांच पड़ताल शुरू हुई. इस बीच पुलिस ने रिश्तेदारों और आस पास के लोगों से पूछताछ भी की, जिसके बाद परिवार कलेश की बात सामने आई थी. पुलिस ने हर पहलू की जांच की.
पुलिस ने इस मामले को लेकर परिवार के लोगों से भी पूछताछ की तो धीरे-धीरे करके मामला पुलिस के सामने खुलता चला गया और फिर पूरी घटना का खुलासा हुआ. डीसीपी सिटी ने पूरी घटना का खुलासा किया. पुलिस के खुलासे में सामने आया कि मां ने अपने बड़े बेटे, बड़े बेटे की बहु के साथ मिलकर लड्डू में जहर मिलाकर दिया था, जिससे दोनों की मौत हुई थी.
मामले में आगरा के डीसीपी ने क्या बोला?
आगरा के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि, पति-पत्नी के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसकी जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों की लड्डू में जहर देकर हत्या की गई थी. इस मामले में मृतक की मां, भाई, भाई की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों पर आरोप लगे थे.
यह भी पढ़ें- UP News: दर्दनाक! शख्स ने सोते हुए पत्नी और दो बेटियों पर उड़ेल दिया तेजाब, यह थी अपराध की वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















