आगरा में करणी सेना की रैली के लेकर पुलिस अलर्ट, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर बढ़ाई सुरक्षा
Agra News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर निजी सुरक्षा कर्मी भी नजर आ रहे है. सपा सांसद के आवास पर पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है.

UP News: आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के ऐलान के बाद आज राणा सांगा जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कुबेरपुर के गड़ी रामी में मंच बनाया गया है और मंच पर क्षत्रिय नेता मौजूद है. इस कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था है. पुलिस के आलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. सपा सांसद के आवास पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की निगरानी की जा रही है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पुलिस की तैनाती की गई साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है. रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान के बाद 26 मार्च को देखा गया था कि सांसद आवास पर बबाल हंगामा हुआ था. आगरा में आयोजित राणा सांगा जन्म जयंती कार्यक्रम को देखते हुए सपा सांसद के आवास की सुरक्षा को मजबूत किया गया है.
आगरा में आज 12 अप्रैल को राणा सांगा जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऐलान क्षत्रिय करणी सेना द्वारा किया गया था. राणा सांगा जन्म जयंती कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे है. आगरा में अतिरिक्त पुलिस को बुलाया गया है और किसी तरह के दंगे या बबाल से निपटने की तैयारी की है. इसी को लेकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
आवास पर पुलिस बल तैनात है, सपा सांसद के आवास हर आने जाने की गेट पर पुलिस द्वारा जानकारी दर्ज की जा रही है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर सीसीटीवी कैमरे लगाए लगे है जिससे निगरानी की जा रही है. पूरे आवास परिसर की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है आवास के दोनों ओर मेडल डीडेक्टर लगाए गए है.
सपा सांसद के आवास पर पुलिस और पीएसी बल तैनात
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर निजी सुरक्षा कर्मी भी नजर आ रहे है. सपा सांसद के आवास पर पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है. क्षत्रिय करणी सेना ने आगरा के गड़ी रामी कुबेरपुर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों के अनुसार राणा सांगा जन्म जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आए है.
करणी सेना की रैली में खुलेआम लहराई गईं तलवारें, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























