Agnipath Scheme: आगरा बवाल का मास्टरमाइंड फौजी गुमान सिंह अरेस्ट, किया हैरान करने वाला खुलासा
आगरा पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल मामले में मास्टरमाइंड गुमान सिंह को अरेस्ट कर लिया है. गुमान सेना में लांस नायक के पद पर तैनात है.

गुमान सिंह पर लगे हैं ये आरोप
गुमान सिंह पर 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ भीड़ को भड़काने के आरोप हैं. इसके अलावा गुमान सिंह पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जान से मारने की धमकी देने, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने और भारतीय सेना में रहते हुए सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के लिए ऑडियो बनाकर प्रेरित करने के आरोप हैं. गुमान सिंह को पंजाब के फजिल्का से आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी पश्चिम (ग्रामीण) सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि सेना के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया गया है. वहीं, आगरा पुलिस को अपनी जांच में सेना के इस जवान के मास्टरमाइंड होने का पता चला इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















