एक्सप्लोरर
मथुरा: विदेशी महिला से रेप के आरोपी पुलिसकर्मी ने किया सरेंडर, एक अभी भी फरार
विदेशी महिला से रेप के मामले में मथुरा पुलिस द्वारा बनाया गया दबाव काम कर गया। आरोपी दो पुलिस कर्मियों में से एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, हालांकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है

मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा के एक होटल में किर्जिस्तान की विदेशी महिला से रेप करने के आरोपी पुलिसकर्मियों में से एक आकाश पवार ने मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि उसका साथी धर्मेंद्र गिरि अभी भी फरार है। मथुरा पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पीड़िता ने दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के अगले ही दिन आकाश पवार ने सरेंडर कर दिया।
शहर कोतवाली में जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसके अनुसार पांच महीने पहले विदेशी महिला वीजा अवधि बढ़वाने के नाम पर आगरा फोर्ट जीआरपी के सिपाही धर्मेंद्र गिरि से उसकी मुलाकात हो गई। सिपाही ने महिला को वीजा अवधि बढ़वाने के नाम से उसके साथ रेप किया।
सिपाही ने उसका वीडियो भी बनाया था। इसके बाद धर्मेंद्र गिरि ने वीडियो वायरल करने नाम 5 माह तक रेप करता रहा। यहां एक होटल में धर्मेद्र और उसके साथी आकाश पंवार ने ने भी रेप किया। दोनों पुलिसकर्मी आगरा फोर्ट जीआरपी में तैनात थे और आज आकाश पवार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया वही धर्मेंद्र गिरि अभी फरार है।
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते छह सितंबर को पीड़ित महिला ने मथुरा के कोतवाली थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ आगरा फोर्ट स्टेशन जीआरपी थाने में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र गिरि और आकाश पवार ने रेप किया।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























