Video: बैलेंस बिगड़ा और नदी में बह गया युवक, गणपति विसर्जन के दौरान हरिद्वार में हादसा, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हैरान करने वाली घटना की खबर सामने आई है, जहां एक युवक गणपति विसर्जन के दौरान अचानक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया और अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंका देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जहां पर गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक अचानक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा है कि अभी तक युवक के मिलने की कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की
वायरल वीडियो में देखा गया कि कई लोग गंगा नदी के किनारे पर गणपति विसर्जन करने के लिए इकट्ठे हुए थे, तभी वहीं पास में एक युवक खड़ा था. उसका अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह नदीं के तेज बहाव में बह गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन सभी विसर्जन की प्रक्रिया में बिजी थे और उसी समय युवक के साथ ये हादसा हो गया. युवक को डूबता देख लोग चिल्लाने लगे और उसको बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया और युवक नदी के बहाव में बहता चला गया.
ये वीडियो हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक शख्स गंगा नदी में गणपति विसर्जन करने आया था. इस दौरान शख्स का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह गंगा नदी में बह गया. युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है.#uttarakhand #haridwar #gangariver #ganpati #ganpativisarjan #bappa #ganeshutsav… pic.twitter.com/qUhw8Xy1ft
— ABP News (@ABPNews) September 3, 2025
युवक का कोई सुराग नहीं मिला
नदी का बहाव और गहराई इतनी थी कि कोई उसकी मदद नहीं कर पाया. वीडियो में लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है पकड़-पकड़, लेकिन युवक बहुत दूर तक बह गया था. वीडियो में देखा गया है कि हादसे के समय वहां पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ थी और सभी गणपति विसर्जन के लिए आए थे, तभी ये दुखद हादसा हो गया. वीडियो में सुनाई देता है कि जोर-जोर से ढोल बज रहे हैं. लोग बड़े ही उत्सह के साथ विसर्जन कर रहे हैं, लेकिन अचानक इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















