बागपत: ससुराल वालों से तंग युवक ने काट लिया अपना गला, सदमे में गई मां की जान
अनुज और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. झगड़े के कारण अनुज की पत्नी मायके में रह रही थी. बताया जा रहा है कि अनुज की पत्नी ने उसके खिलाफ दहेद उत्पीड़न का केस दर्ज कराया हुआ है.

बागपत. यूपी के बागपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने ब्लेड से अपना गला काटकर खुद को जख्मी कर लिया. वहीं, जख्मी बेटे की हालत देखकर बीमार मां की सदमे से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुरालवालों से परेशान था.
अनुज के खिलाफ दर्ज है दहेज उत्पीड़न का केस हैरान कर देने वाला ये मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे का है. यहां रहने वाले अनुज की शादी 6 साल पहले गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली युवती से हुई थी. अनुज और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. झगड़े के कारण अनुज की पत्नी मायके में रह रही थी. बताया जा रहा है कि अनुज की पत्नी ने उसके खिलाफ दहेद उत्पीड़न का केस दर्ज कराया हुआ है.
पत्नी को लेने ससुराल गया था अनुज
अनुज अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल गया हुआ था. अनुज ने अपनी पत्नी को बताया कि उसकी मां बीमार रहती है ऐसे में वो उसके साथ चले. अनुज की पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया. आरोप है कि इस दौरान अनुज के ससुरालवालों ने उसके साथ बदतमीजी की और उसे वापस भेज दिया.

घर पहुंचकर ब्लेड से काटा अपना गला ससुरालवालों से परेशान होकर अनुज अपने घर पहुंचा और ब्लेड से अपना गला काट लिया. अनुज को जब परिजन अस्पताल ले जाने लगे तो वो उनसे ही उलझ गया. जैसे-तैसे उसे अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया.
सदमे में गई मां की जान वहीं, अनुज की ऐसी हालत उसकी मां बर्दाश्त नहीं कर सकी. घटना का पता चलने के कुछ ही देर बाद अनुज की मां सुमन देवी की सदमें में मौत हो गई. सुमन पिछले दो हफ्ते से पैरालिसिस से ग्रस्त थी. मामले में अनुज की बहन ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:
आगरा में सनसनीखेज मामला, फौजी की पत्नी की जलकर मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप
मेरठ: ई-रिक्शा वालों से वसूली कर रही फर्जी महिला पत्रकार गिरफ्तार, मीडियाकर्मी से मारपीट भी की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















