अलीगढ: योगी सरकार की बड़ी पहल, बनाने जा रही यूपी का पहला हाईटेक होम्योपैथी कॉलेज
Aligarh News: सरकार द्वारा पहले 150 छात्राओं के लिए तीन मंजिला भवन पहले ही तैयार किया जा चुका है.अब 100 छात्रों के हॉस्टल के लिए 8 करोड रुपए मंजूर किए हैं.

Aligarh Homeopathy Hospital: अलीगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अब नया कीर्तिमान स्थापित करता हुआ नजर आ रहा है. जहां पहले अलीगढ़ में तीन विश्वविद्यालय पहले से मौजूद है, वहीं अब राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कॉलेज को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए विशेष सुविधा सरकार के द्वारा सौगात में दी जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा पहले 150 छात्राओं के लिए तीन मंजिला भवन पहले ही तैयार किया जा चुका है. जिसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने को है.
इसी बीच अब सरकार की तरफ से 100 छात्रों के लिए 8 करोड रुपए मंजूर किए हैं. जिसको लेकर कार्यदायी संस्था को भी इसका जिम्मा सौंप दिया गया है कार्यदाई संस्था के द्वारा अब इसको मंजिल के सांचे में ढालने का काम किया जाएगा, जिसमे लगभग 8 करोड़ की लागत से 50 कमरों की इस इमारत को तैयार किया जाएगा.
800 वर्गमीटर में होगा तैयार
अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को सुविधाओं से लैस किया जारहा है. ये काम उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ पैक्सफेड कार्यदायी संस्था को नामित किया गया है. सरकार की तरफ से पहले 800 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित करदी गई थी. निर्माण कार्य मे 8 करोड़ का खर्चा आएगा. यहां पहले महज छात्राओं के रहने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई थी. वहीं अब छात्रों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. इससे उनके सामने आने वाली दिक्कतें कम हो सकेंगी.
अब छात्रों को भी नहीं होगी दिक्कत
राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि जिस तरह से सरकार के द्वारा जहां पहले छात्राओं के रहने की व्यवस्था की थी, वहीं अब छात्रों के लिए भी 8 करोड़ पर खर्च करने के बाद यहां बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है. इससे छात्र यही पढ़ाई के साथ-साथ रह भी सकते हैं. सरकार की इस पहल से यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















