उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के तालाब से 30 हजार मछलियां चोरी, केस दर्ज
त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की 30 हजार मछलियां चोरी हो गई है. मंत्री के तालाब से मछलियां चोरी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

देहरादून. उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के वक्त पार्टी के बड़े नेता आजम खान की भैंस चोरी का मुद्दा चर्चा में रहा था. आजम खान की भैंसों को खोजने के लिए यूपी पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया था. वहीं, अब उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री मंत्री रेखा आर्या की मछली चोरी की खबर चर्चा में हैं. जी हां, त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की 30 हजार मछलियां चोरी हो गई है. मंत्री के तालाब से मछलियां चोरी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मछलियां चोरी का आरोप उनके ही पुराने केयरटेकर पर लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुराने केयरटेकर पर लगा आरोप दरअसल, रेखा आर्य की ससुराल बरेली में है, जहां उनका इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास एक फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस पर एक तालाब है जिसमें मछली पालन किया जाता है. इसके साथ ही इसमें पशुपालन, मुर्गी पालन भी होता हैं. इसकी देखरेख फार्म हाउस में रहने वाले केयरटेकर मदनलाल साहू करते हैं. फार्म हाउस के केयरटेकर मदन लाल साहू की माने तो रेखा आर्य के तालाब में लगभग 30 हजार मछलियां थी पर वह अब नहीं है. तालाब से उन मछलियों की चोरी कर ली गई है. केयरटेकर ने चोरी का आरोप पुराने केयरटेकर पर लगाया है.
चोरी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू मदनलाल ने मछली चोरी का शक पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह पर जताया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इज्जत नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 380 के तहत पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
भाजपा नेता संजय खोखर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बताई ये वजह
आजमगढ़ः ग्राम प्रधान की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने चौकी को फूंका, वाहन जलाए, एक बच्चे की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























