Watch: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद गई महिला, RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें Video
राजस्थान के कोटा में एक महिला चलती ट्रेन से कूद गई. हालांकि महिला की जान एक RPF के कांस्टेबल की बहादुरी के कारण बच गई.

RPF Constable Save Woman Life: कोटा में महिला की लापरवाही उसकी जान पर बन आई. दरअसल, महिला चलती ट्रेन से कूद गई. हालांकि महिला ट्रेन के नीचे जाने से बच गई. लेकिन इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक महिला सवाई माधोपुर स्टेशन से चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद पड़ी. उसकी इस जल्दबाजी से बड़ा हादसा होते-होते बचा. असल में वहीं पर मौजूद आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने फौरन महिला को खींचकर ट्रेन से दूर कर दिया और उसकी जान बचा ली. घटना 4 जुलाई दोपहर की बताई जा रही है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है. कोटा रेलवे मंडल की ओर से बुधवार को 17 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया.
खाने का सामान लेने के लिए उतरने की कर रही थी कोशिश
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि महिला श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस से 4 जुलाई को कटरा से कोटा आ रही थी. महिला का एसी थ्री टियर में रिजर्वेशन था. उसके साथ एक महिला भी थी. बताया जा रहा है कि वह स्टेशन पर खाने-पीने का सामान लेना चाह रही थी. ट्रेन जैसे ही सवाई माधोपुर पहुंची वह ट्रेन के रुकने से पहले ही कूद पड़ी.
आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से बची यात्री की जान!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 7, 2022
राजस्थान के सवाई माधोपुर जंक्शन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरे एक यात्री को रेलवे सुरक्षाकर्मी ने बचाया।
चलती हुई ट्रेन में चढ़ना/उतरना जानलेवा हो सकता है, सभी से अनुरोध है कि ऐसा ना करें। pic.twitter.com/v4n2asGf7W
आरपीएफ के जवान ने बचाई जान
सीनियर डीसीएम मालवीय ने बताया कि महिला का मुंह गलत दिशा में था. ऐसे में जैसे ही वह ट्रेन से उतरने लगी, गिर पड़ी. महिला को गिरते देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान मुकेश कुमार ने फौरन उसे खींच लिया. वहीं खड़े अन्य लोगों ने भी उस जवान की मदद की और महिला की जान बच गई. कुछ देर बाद उसे दोबारा ट्रेन में बिठा दिया गया. सीनियर डीसीएम मालवीय ने बताया कि दोनों महिलाओं के क्या नाम थे, इसके बारे में पता नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Bundi News: तालाब में नहाने के दौरान दो भाइयों की डूबने से गई जान, गांव में पसरा मातम
Jodhpur: चाची के प्यार में शख्स ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आठ महीने बाद खुला हत्या का राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























