Video: दिमाग गया तेल लेने! डैम के ऊपर स्टंट कर रहा युवक नीचे गिरा, वीडियो वायरल
Viral Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर के ढील बांध पर स्टंट करते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. देखें वायरल वीडियो.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक युवक की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब वह ढील बांध पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान बांध से पानी तेजी से बह रहा था और युवक संतुलन नहीं बना पाया. अचानक वह पानी के तेज बहाव में बह गया और घटना देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के बाद तलाशी अभियान शुरू
जैसे ही हादसे की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव दल ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया. गोताखोरों को बुलाया गया और आसपास के इलाकों में खोजबीन जारी है. हालांकि अभी तक युवक के मिलने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
In a tragic incident from Sawai Madhopur, a young man was swept away while attempting a stunt on the Dheel Bandh. The mishap occurred amid strong water flow, highlighting the dangers posed during the ongoing monsoon season.
— StoryAaj (@Story_Aaj) September 3, 2025
Local administration and rescue teams rushed to the… pic.twitter.com/cAvrwdRvDu
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के इस मौसम में ढील बांध और आसपास के अन्य जलाशयों में पानी का बहाव बहुत तेज होता है. ऐसे समय में कई बार लोग रोमांच या स्टंट के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. प्रशासन ने पहले भी बार-बार चेतावनी जारी की थी कि किसी भी स्थिति में इन स्थानों पर लापरवाही न बरती जाए, लेकिन लोग अक्सर इन हिदायतों को नजरअंदाज कर देते हैं.
इलाके में शोक का माहौल
घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने भी इस तरह के खतरनाक करतबों से दूर रहने की अपील की है. उनका कहना है कि जिंदगी किसी भी रोमांच से कहीं ज्यादा कीमती है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान तेज किया गया है और जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी.
यह हादसा इस बात की सख्त चेतावनी है कि मानसून के दौरान नदी, बांध या नहर जैसे जल स्रोतों के पास लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पानी के तेज बहाव वाले इलाकों में जाने से बचें और सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















