Video: ऐसा सैलाब तो नदी में भी नहीं आता! पानी के तेज बहाव में बहने लगे लोग, राजस्थान का वीडियो वायरल
Viral Video: राजस्थान के पाली जिले में भारी बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गई हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण एक स्कूटी बह रही है. देखें वीडियो.

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है. यहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं और एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी तेज बहाव में बह रही है, जिसे लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं इस घटना की गंभीरता के दर्शा रही है.
बारिश इतनी तेज थी कि सड़कें ओवरफ्लो हो गई
पाली जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर कर दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश इतनी तेज थी कि सड़कें और नाले ओवरफ्लो हो गए, जिससे पूरे इलाके में पानी भर गया. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूटी को लोग बचाने की कितनी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि उसे काबू करना मुश्किल हो रहा है.
सोजत सिटी , पाली भारी बारिश से बाढ़ जैसे दृश्य ⛈️ pic.twitter.com/i1fkPLKSqS
— Weatherman Rajasthan (@Rajsthanweather) August 21, 2025
इस साल भी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी
वीडियो में यह भी साफ है कि बारिश इतनी तेज थी कि सड़कें पूरी तरह से डूब गई और पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटी को नियंत्रित करना असंभव हो गया. यह स्थिति बारिश के दौरान सड़क सुरक्षा और लोगों की जान की रक्षा करने की चुनौतियों को दर्शाती है. पाली जिले में बारिश का कहर कोई नई बात नहीं है.
हर साल मानसून के दौरान यहां भारी बारिश होती है, जिससे सड़कें डूब जाती हैं और लोगों की जान को नुकसान पहुंचता है. इस साल भी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नालों और नदियों का ओवरफ्लो होना, सड़कों पर पानी भरना और बिजली-पानी की समस्या होना आम बात हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















