एक्सप्लोरर
Tina Dabi News: जैसलमेर की डीएम टीना डाबी के नाम से ठगी की कोशिश, इस वजह से अपने मकसद में फेल हुआ आरोपी, हुआ गिरफ्तार
Tina Dabi Fake Whatsapp Number: जिला कलेक्टर टीना डाबी की फोटो और नाम से वाट्सऐप पर जैसलमेर यूआईटी सचिव को मैसेज कर रुपये मांगे गए थे. फिलहाल आरोपी को डूंगरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
(जैसलमेर डीएम टीना डाबी, फाइल फोटो)
Tina Dabi Fake Whatsapp Number: नेताओं और बड़े अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया के जरिए रुपये उधार मांगने और ठगी करने का एक और मामला सामने आया है. अब राजस्थान (Rajasthan) में जैसलमेर (Jaisalmer) की जिला कलेक्टर टीना डाबी (DM Tina Dabi) के नाम से वाट्सऐप पर उनकी फोटो लगाकर लोगों से ठगी की कोशिश करने के मामले का खुलासा हुआ है. इस बीच जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने नाम से ठगी के प्रयास की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जैसलमेर के एसपी को इस मामले की जानकारी दी और आरोपियों के नंबर भी दिए.
वहीं जैसलमेर के एसपी ने इस मामले में साइबर टीम की मदद से नंबर को खंगाला तो उसकी लोकेशन डूंगरपुर जिले में मिली है. इसके बाद डूंगरपुर के एसपी को इस मामले की जानकारी दी गई. मामले में डूंगरपुर के एसपी ने कार्रवाई करते हुए उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले युवक को पकड़ लिया है. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. दरअसल जिला कलेक्टर टीना डाबी की फोटो और नाम से वाट्सऐप पर जैसलमेर यूआईटी सचिव को मैसेज कर रुपये मांगे गए थे.
ये भी पढ़ें- Jodhpur Robot Restaurant: जोधपुर में पहली बार खुला रोबोट वाला रेस्टोरेंट, 'बंटी और बबली' सर्व करेंगे आपके ऑर्डर
अंग्रेजी में आया था मैसेज
जैसलमेर यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, मेरे वाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें नंबर अलग है, लेकिन तस्वीर डीएम टीना डाबी की लगी थी. उसने मुझसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा और अंग्रेजी में बहुत बढ़िया मैसेज आया, जिसके बाद मुझे यकीन हो गया कि शायद मैडम को कोई काम होगा. हालांकि, मैं अमेजन इस्तेमाल नहीं करती, इसलिए बात नहीं बनी. फिर मैंने कलेक्टर मैडम को फोन किया, तब उन्होंने मना किया, इसके बाद जानकारी में आया कि कोई फेक अकाउंट बनाकर ठगी कर रहा है.
डीएम टीना डाबी ने की ये अपील
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि उनको जब इस फेक आईडी की जानकारी जिला कलेक्टर टीना डाबी ने दी, उसी दौरान तुरंत नंबर को ट्रेस करके पता किया गया तो वह डूंगरपुर का मिला. इसके बाद डूंगरपुर एसपी को मामले की जानकारी दी गई, जिसके तुरंत बाद ही नंबर को इस्तेमाल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है और आगे पूछताछ जारी है. इस बीच जैसलमेर जिला कलक्टर टीना डाबी और एसपी भंवर सिंह नाथावत ने आम लोगों से अपील की है कि उनके पास एक नंबर ही है जो ऑफिशियल है, इसलिए लोग सावधान रहें और किसी तरह की कोई फेक आईडी से मैसेज आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL
























