Rajasthan: सिरोही में महाप्रसादी में चूरमा खाने से 50 लोग बीमार, बेहतर इलाज के दिए गए निर्देश
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में महाप्रसादी के दौरान चूरमा खाने से 70 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टियां होने के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में फूड पॉइजनिंग से करीब 50 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि कई बीमार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला पिंडवाड़ा तहसील के भूला गांव का है, जहां महाप्रसादी के कार्यक्रम में चूरमा खाने के बाद कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों की सूचना पर भूला के पूर्व सरपंच कन्हैया लाल अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और बीमार लोगों को एंबुलेंस की सहायता सें स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जैसे ही इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो मौके पर पिंडवाड़ा BCMO डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, उप तहसीलदार नैनाराम मीणा और भू-अभिलेख निरीक्षक अर्जुन सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला?
महाप्रसादी के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. उस प्रोग्राम में बने भोजन के खाने से फूड पॉइजनिंग के कारण लोग बीमार पड़े. भूला गांव में खाने में चूरमा खाने के बाद सें एकदम सें कई लोग बीमार होने लगे, उन्हें उल्टियां होने लगीं और एकदम सें बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि सोयाबीन का तेल और गुड़ का उपयोग चूरमे में होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि, फिलहाल खाद्य विभाग टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है. बीमार लोगों को खाट पर लेटा कर अस्पताल पहुंचाया गया है.
सिरोही CMHO डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग को सूचना मिली थी कि पिंडवाड़ा तहसील के भूला गांव में महाप्रसादी के कार्यक्रम में चूरमा खाने से कई लोग बीमार हुए हैं. जैसे ही सूचना मिली उसके बाद मौके पर मैंने तुरंत डिप्टी CMHO डॉक्टर एसपी शर्मा पिंडवाड़ा और BCMO भूपेंद्र प्रताप सिंह को भेजा. बीमार लोगों में 39 बच्चे हैं और 11 बड़े लोग शामिल हैं, जिसमें एक महिला भी है. फिलहाल सभी की हालत ठीक है और खतरे से बाहर है.
डॉक्टर को बेहतर इलाज के निर्देश
खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की कार्रवाई के लिए फूड इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है. सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है, जो भी नियमों अनुसार रिपोर्ट आएगी उसके अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बीमार लोगो का रोहिड़ा स्वरूपगंज और निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. पूरे मामले की विभागीय जांच कर रहे हैं. डॉक्टर को बेहतर इलाज के निर्देश दे दिए गए है.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















