Jalore News: जालौर में महिला कॉन्स्टेबल को सेवा से किया गया बर्खास्त, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Jalore Latest News: जालौर में आपराधिक गतिविधियों और लंबे समय से गैरहाजिर रहने के कारण महिला कॉन्स्टेबल को बर्खास्त किया गया. वह नकली अभ्यर्थी के रूप में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुई थी.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर में एक महिला कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने का मामला सामने आया है. महिला कॉन्स्टेबल के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर एसपी ने बर्खास्त किया गया. जिले से 2022 में भर्तीशुदा महिला कॉन्स्टेबल संगीता को (नव आरक्षक नंबर 805), जो राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ में प्रशिक्षणरत थी, लंबे समय से गैरहाजिर रहने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर एसपी ज्ञानचंद यादव ने सेवा से बर्खास्त किया.
गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही हो गई थी फरार
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के अनुसार, संगीता पूर्व में आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी भाभी विमला की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थी. इस प्रकरण में एसओजी जयपुर द्वारा संगीता की भाभी विमला को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही संगीता प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ से फरार हो गई थी.
समाचार पत्रों में भी आम सूचना की गई प्रकाशित
संगीता लंबे समय से स्वैच्छिक रूप से गैरहाजिर चल रही थी. प्रशिक्षण से पूर्व भी वह छह बार ड्यूटी से अनुपस्थित रह चुकी थी. फरारी के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा उसे रिकॉल नोटिस जारी किया गया, साथ ही समाचार पत्रों में आम सूचना भी प्रकाशित की गई, लेकिन वह मुख्यालय पर उपस्थित नहीं हुई.
संगीता की अनुपस्थिति को लेकर जांच अधिकारी से जांच करवाई गई, लेकिन वह जांच में भी उपस्थित नहीं हुई. जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए. उपरोक्त तथ्यों के आधार पर दिनांक 17 अप्रैल 2025 को संगीता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
(एच.एल.भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर के दावे पर केंद्र सरकार के स्टैंड से हिंदू पक्ष को झटका, कोर्ट में कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















